25 मार्च को सुंदरपुर गांव में आयोजित रात्रि ठहराव कार्यक्रम में ग्रामीणों की शिकायतें सुनेंगे उपायुक्तः एडीसी नरेंद्र कुमार

25 मार्च को सुंदरपुर गांव में आयोजित रात्रि ठहराव कार्यक्रम में ग्रामीणों की शिकायतें सुनेंगे उपायुक्तः एडीसी नरेंद्र कुमार

रोहतक, गिरीश सैनी। अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा 25 मार्च को सायं 5 बजे जिला के गांव सुंदरपुर स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में रात्रि ठहराव कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

इस रात्रि ठहराव कार्यक्रम में उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ग्रामवासियों की शिकायतें सुनेंगे तथा मौके पर गांव की सभी समस्याओं की जानकारी लेकर उनका समाधान करवाएंगे। इस दौरान विभिन्न विभागों की कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा भी की जाएगी। संबंधित विभाग गांव में शिविर लगाकर विभाग से संबंधित योजनाओं का पात्र ग्रामीणों को लाभ पहुंचायेंगे तथा विभाग से संबंधित शिकायतों का निपटान भी करेंगे।