कृषि उप निदेशक ने खाद्य थोक विक्रेताओं को दिए निर्देश

कृषि उप निदेशक ने खाद्य थोक विक्रेताओं को दिए निर्देश

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त अजय कुमार के निर्देशानुसार कृषि उप निदेशक सुरेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में जिला में डीएपी व अन्य खादों की उपलब्धता बारे बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला के सभी खाद थोक विक्रेताओं ने भाग लिया।

कृषि उप निदेशक सुरेंद्र सिंह ने सभी थोक विक्रेताओं को निर्देश दिए कि वे किसानों को खाद बेचते समय किसी अन्य उत्पाद की टैगिंग न करें, अधिकतम खाद को ऑपरेटिव सोसायटी को वितरित करना, खाद की उपलब्धता अनुसार ही किसानों को बेचना तथा अपनी पीओएस मशीन व भौतिक खाद के स्टॉक का मिलान रखना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जितनी डीएपी व यूरिया आपके पास उपलब्ध है, उसको अपनी फर्म के डिस्पले बोर्ड पर रोजाना अपडेट करें।

कृषि उप निदेशक ने बताया कि किसानों को डीएपी के स्थान पर सरसों व गेहूं की फसल में एसएसपी/एनपीके खाद का इस्तेमाल करने की सलाह दें, क्योंकि एसएसपी में फास्फोरस के अलावा सल्फर भी फसल को उपलब्ध होता है। जिला के खाद को अन्य किसी जिला व राज्य में न बेचे अन्यथा उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि इस कार्य की निगरानी के लिए खंडवार पांच टीमों का गठन किया गया है।