क्रिकेटर के साथ साथ सिविल सर्विस में जाने की इच्छा : दक्षवीर सिंह
- कमलेश भारतीय
क्रिकेटर के साथ साथ सिविल सर्विस में जाने की इच्छा है मेरी । यह बताया दिल्ली के किरोड़ी मल काॅलेज के बी ए दूसरे वर्ष के छात्र व युवा क्रिकेटर दक्षवीर सिंह ने जिसे प्यार से आर्यन भी कहते हैं । हिसार में जन्मे और बिश्नोई कालोनी निवासी दक्षवीर को बचपन से ही क्रिकेट या कहिए कि स्पोर्टस से ही लगाव था और वह ग्राउंड में ही मिलता । हिसार के स्कूलों से छोटी कक्षाएं कर वह प्रशिक्षण के लिए गुरुग्राम चला गया और स्काॅटिश स्कूल से मैट्रिक व अजंता पब्लिक स्कूल से जमा दो तक पढ़ाई की । फिर किरोड़ी मल काॅलेज में दाखिला लिया ।
-किस अकेडमी से प्रशिक्षण लिया ?
-लाॅरेंस अकेडमी जिसे क्रिकेटर गुरुशरण चलाते हैं ।
-क्या बनाया या क्या देखा आपमें ?
-एक आलराउंडर बनाया और कहा कि तुम में पोटेंशियल है । बन सकते हो आलराउंडर।
-कहां खेलने का मौका मिला?
-सन् 2017 में हरियाणा अंडर सिक्सटीन क्रिकेट टीम में ।
- कहां कहां मैच खेले ?
-ऊना , ग्वालियर , मोहाली और गुरुग्राम।
-किस नम्बर पर रही टीम ?
-क्वॉर्टर फाइनल तक पहुंच पाये थे ।
-कोई उपलब्धि?
-गुरुशरण अकेडमी की ओर से मोहाली की क्रिकेट प्रतियोगिता में मैन ऑफ द सीरीज चुना गया । अंडर नाइंटीन में तीसरे स्थान पर ।
-कितना सर्वाधिक स्कोर किया अब तक ?
175 रन सबसे अधिक हैं।
-और सबसे ज्यादा विकेट एक मैच में ?
-पांच ।
-लाॅकडाउन में कैसे प्रैक्टिस जारी रखी ?
-क्रिकेट न भी खेल पाया तो बैडमिंटन और फुटबाॅल खेलता रहा ताकि फिट रह सकूं । क्रिकेट के पुराने मैच देखकर भी सीखता रहता हूं ।
-कौन सा खिलाड़ी प्रिय है ?
-ए डी डिवीलियर्ज और भारतीय खिलाड़ियों में सुरेश रैना ।
-परिवार में किसने प्रोत्साहित किया?
-सबने । मां रश्मि , दादी नरीना और पापा यशवीर ।
-क्या लक्ष्य है ?
-क्रिकेटर बनना तो सपना है ही । साथ में सिविल सर्विस की परीक्षा भी दूंगा ।
हमारी शुभकामनाएं दक्षवीर सिंह को ।