राजकीय महाविद्यालय, सांपला में सकारात्मक दृष्टिकोण पर विस्तृत व्याख्यान आयोजित
सांपला, गिरीश सैनी। राजकीय महाविद्यालय, सांपला में महिला प्रकोष्ठ के तत्वावधान में आयोजित विस्तृत व्याख्यान में राजकीय महिला महाविद्यालय, रोहतक की इतिहास की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ मीनू ने बतौर मुख्य वक्ता शिरकत की। प्राचार्य डॉ परम भूषण आर्य और महिला प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ आशा रानी ने डॉ मीनू का पुष्प कुछ भेंट कर स्वागत किया।
अपने संबोधन में डॉ मीनू ने विद्यार्थियों को सकारात्मक दृष्टिकोण के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि सकारात्मक दृष्टिकोण अपना कर हम जीवन को अनूठा तथा विलक्षण बना सकते हैं। सकारात्मकता नैतिक साहस को बढ़ाने के साथ ही हमारे मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को भी बेहतर बनाती है। मंच संचालन निधि ने किया। प्राचार्य डॉ. परम भूषण आर्य ने कहा कि सकारात्मक सशक्तिकरण द्वारा हम समाज के नजरिए को बदल सकते हैं। महाविद्यालय की ओर से डॉ मीनू और सविता ठाकरान को पौधा भेंट कर आभार व्यक्त किया गया। इस मौके पर प्राध्यापक, स्टाफ सदस्य व विद्यार्थी मौजूद रहे।