मासिक धर्म स्वच्छता पर विस्तृत व्याख्यान आयोजित
सांपला, गिरीश सैनी। राजकीय महाविद्यालय सांपला के महिला प्रकोष्ठ के तत्वावधान में आयोजित विस्तृत व्याख्यान में केएलपी कॉलेज रेवाड़ी की अंग्रेजी की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ प्रतिभा ने बतौर मुख्य वक्ता शिरकत की। कार्यकारी प्राचार्य डॉ अंकिता बेनीवाल और महिला प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ आशा रानी ने मुख्य वक्ता का स्वागत किया।
डॉ प्रतिभा ने विद्यार्थियों को बताया कि मासिक धर्म स्वच्छता दिवस 28 मई को वैश्विक स्तर पर जागरूकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। अपने व्याख्यान में सैनिटरी पैड्स की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए डॉ प्रतिभा ने बताया कि यह पैड्स मासिक धर्म के दौरान शरीर से निकलने वाले वेस्ट को रोकने के लिए प्रयोग किया जाता है। इसमें कोई शर्म या हिचक महसूस करने की बजाय अपनी बहन, माता और अन्य महिलाओं की मदद करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस दौरान गंदे कपड़े का प्रयोग करने से महिलाओं को भयंकर बीमारियां हो सकती हैं, इसलिए हमारा कर्तव्य है कि इस मुहिम को आगे बढ़ाते हुए आसपास जागरूकता फैलाएं। मंच संचालन डॉ दीपक लठवाल ने किया। कार्यकारी प्राचार्य डॉ अंकिता बेनीवाल ने भी विद्यार्थियों को सेनेटरी पैड का महत्व समझाया। अंत में मुख्य वक्ता को पौधा भेंट कर आभार व्यक्त किया गया।