गणतंत्र दिवस समारोह में विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार होंगे मुख्यातिथि

उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने अंतिम पूर्वाभ्यास में किया ध्वजारोहण।

गणतंत्र दिवस समारोह में विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार होंगे मुख्यातिथि

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने कहा कि 76वें गणतंत्र दिवस के जिला स्तरीय समारोह में प्रदेश के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार राष्ट्रीय ध्वजारोहण करेंगे। इस कार्यक्रम से पूर्व से विकास एवं पंचायत मंत्री 26 जनवरी को मदवि स्थित राज्य स्तरीय युद्घ स्मारक पर शहीदों को पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्घांजलि देंगे।

उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने स्थानीय राजीव गांधी खेल परिसर में गणतंत्र दिवस के अंतिम पूर्वाभ्यास में बतौर मुख्यातिथि ध्वजारोहण के उपरांत प्रतिभागी टीमों के प्रभारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे यह सुनिश्चित करें कि सभी कार्यक्रम राष्ट्रीय पर्व की गरिमा के अनुरूप प्रस्तुत किए जाए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणिया भी मौजूद रहे। उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने ध्वजारोहण करने के उपरांत परेड कमांडर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कांची सिंघल के साथ खुली जीप में सवार होकर परेड टुकडिय़ों का निरीक्षण किया। इसके उपरांत परेड कमांडर के नेतृत्व में सभी 10 परेड टुकडिय़ों ने मुख्य मंच से गुजरते हुए भव्य मार्च पास्ट निकाला, जिसकी उपायुक्त ने सलामी ली।

अंतिम पूर्वाभ्यास समारोह में 27 विद्यालयों के 3235 विद्यार्थियों ने सामूहिक शारीरिक अभ्यास का शानदार प्रदर्शन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों में भारतीय संविधान की विशेषताओं के साथ-साथ संविधान प्रारूप समिति के अध्यक्ष डॉ. भीमराव अंबेडकर के योगदान की जानकारी दी गई तथा हरियाणा व अन्य पड़ोसी राज्यों की समृद्ध प्राचीन संस्कृति की झलक बिखेरी।

अंतिम पूर्वाभ्यास समारोह में पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणियां, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व परेड कमांडर कांची सिंघल, नगराधीश अंकित कुमार, पुलिस उपाधीक्षक रवि खुंडिया, जिला शिक्षा अधिकारी मनजीत मलिक, खंड शिक्षा अधिकारी राजबाला एवं रितु पंघाल, जिला सैनिक बोर्ड की सचिव विंग कमांडर गौरिका सुहाग, जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव श्याम सुंदर सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी, कर्मचारी व प्रतिभागी टीमों के प्रभारी व विद्यार्थी मौजूद रहे।

उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने कहा कि जिला स्तरीय समारोह के अलावा 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को सांपला व महम में उपमंडल स्तरीय समारोह आयोजित किए जाएंगे। महम में आयोजित होने वाले उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में हरियाणा केश कला एवं कौशल विकास बोर्ड के चेयरमैन यशपाल ठाकुर बतौर मुख्यातिथि ध्वजारोहण करेंगे। सांपला में आयोजित होने वाले उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में हरियाणा केश कला एवं कौशल विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष रविंद्र दिलावर बतौर मुख्यातिथि ध्जवारोहण करेंगे।