विकास एवं पंचायत मंत्री ने राज्य स्तरीय युद्ध स्मारक पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

रोहतक, गिरीश सैनी। प्रदेश के विकास एवं पंचायत, खनन एवं भूविज्ञान मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस के समारोह से पूर्व एमडीयू के प्रवेश द्वार एक पर स्थित राज्य स्तरीय युद्ध स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने विजिटर बुक में अपना संदेश भी दर्ज किया। पुलिस की टुकड़ी द्वारा शहीदों के सम्मान में शस्त्र उल्टे कर मातमी धुन बजाकर श्रद्धांजलि दी गई।
इस दौरान उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा, पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणिया, जिला सैनिक एवं अर्ध सैनिक कल्याण अधिकारी विंग कमांडर गौरिका सुहाग सहित पूर्व सैनिकों व अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्घांजलि दी।