श्रद्धालुओं ने विधान के साथ मनाया उत्तम सत्य धर्म

श्रद्धालुओं ने विधान के साथ मनाया उत्तम सत्य धर्म

रोहतक, गिरीश सैनी। दशलक्षण महापर्व के पांचवे दिन वीरवार को सराय मोहल्ला स्थित श्री दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र में श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना, दस लक्षण पूजन व विधान के साथ उत्तम सत्य धर्म मनाया।

मीडिया प्रभारी राजीव जैन ने बताया कि प्रातः भगवान श्री शांतिनाथ का जलाभिषेक एवं महाशांति धारा शलैष जैन, प्रदीप जैन व मनोज जैन द्वारा की गई। तत्पश्चात विनय पाठ, विशेष भगवान आदिनाथ पूजन, पचमेरू पूजन, सोलहकारण पूजा, दशलक्ष्ण पूजन विधान, भगवान महावीर स्वामी पूजन किया तथा अष्ट द्रव्य से बना महाअध्र्य समर्पित किया। साथ ही आदिनाथ भगवान की महाआरती की गई।

इस दौरान राजीव जैन, निशाता जैन, गौतम जैन, बलजीत राय जैन, अनिल जैन, संजय जैन, राकेश जैन, सौरभ जैन सहित अन्य श्रद्धालु मौजूद रहे।