भजन संध्या में झूमे श्रद्धालु

भजन संध्या में झूमे श्रद्धालु

रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय झज्जर रोड स्थित श्री दिगंबर जैन जती में पदमावती-क्षेत्रपाल भक्तगण मंडल द्वारा आयोजित जिनशासन महादेवी मां पदमावती की अठारहवीं भक्ति आराधना व भजन संध्या में श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

 

समाजसेवी सुरेन्द्र कुमार जैन व माया जैन तथा एलपीएस बोसार्ड के एमडी राजेश जैन व संध्या जैन ने अखंड ज्योत प्रज्जवलित कर भजन संध्या का शुभारंभ किया। भजन सम्राट रूपेश जैन (इंदौर) ने मां पदमावती का गुणगान किया। उनके मधुर भजनों पर श्रद्धालु जमकर झूमे। इस भजन संध्या में मुख्य आर्कषण महाप्रसाद टोकरी रहा। गुलाब के फूलों से सजे व रंगबिरंगी लाईटों से जगमगाते पंडाल में श्रद्धालुओं ने मां पदमावती की संगीतमय महा आरती की। अतिथियों को पुष्पगुच्छ, मोती की माला, पटका  व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।