श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक सिद्धचक्र महामंडल विधान में भाग लिया
रोहतक, गिरीश सैनी। फाल्गुण माह की अष्टान्हिका महापर्व के अवसर पर एलपीएस बोसार्ड व यूपीएस लक्ष्मी द्वारा भगवान पारसनाथ दिगंबर जैन गजरथ मंदिर में आयोजित 8 दिवसीय संगीतमय सिद्धचक्र महामंडल विधान के दूसरे दिन श्रद्धालुओं ने साधु संतों की छत्र छाया में गाजे गाजे बाजे के साथ पूजा अर्चना की। सुबह से ही मंदिर में दर्शन करने के लिये पहुंचे श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
पट्टाचार्य श्रुत सागर महाराज के सानिध्य एवं यूपीएस लक्ष्मी के निदेशक विजय जैन व एलपीएस बोसार्ड के एमडी राजेश जैन की अध्यक्षता में बाल ब्रह्मचारी नीतिन व पं. देवेन्द्र जैन शास्त्री ने विधि विधान से श्री जी का जलाअभिषेक व महाशांति धारा संपन्न की। कलाकारों ने अपनी मधुर वाणी से भजन गाकर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया।
इस मौके पर रीटा जैन, संध्या जैन, दीपा जैन, उमा शर्मा, गौतम जैन, सिद्धार्थ जैन, बलजीत राय जैन, राजीव जैन, प्रदीप जैन सहित अन्य मौजूद रहे।