मधुमेह सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में - नचिकेता, पारुल और धर्मराज की  टीम विजेता

मधुमेह सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में - नचिकेता, पारुल और धर्मराज की  टीम विजेता

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के सेंटर फॉर मेडिकल बायोटेक्नोलॉजी (सीएमबीटी) में मधुमेह, इसके जोखिम और प्रबंधन रणनीतियों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए विश्व मधुमेह दिवस मनाया गया।

सीएमबीटी की निदेशिका डॉ. अमिता सुनेजा डंग ने प्रारंभ में विश्व मधुमेह दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला। इस दौरान छात्रा मेघा ने भाषण दिया और हर्षिल ने कविता प्रस्तुत की। डॉ. हरि मोहन, डॉ. अनिल कुमार और डॉ. रश्मि भारद्वाज ने भी अपने संबोधन में मधुमेह दिवस की महत्ता को रेखांकित किया। इस दौरान आयोजित मधुमेह सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में - नचिकेता, पारुल और धर्मराज की टीम ने पहला स्थान हासिल किया। विभाग ने एक ब्लड शुगर परीक्षण बूथ भी स्थापित किया, जहां विभिन्न विभागों के 80 से अधिक विद्यार्थियों ने शुगर जांच करवाई।

इसके अलावा विभाग ने विश्व मधुमेह दिवस के उपलक्ष्य में पोस्टर मेकिंग, स्लोगन राइटिंग और फोटोग्राफी जैसी प्रतियोगिताओं के लिए ऑनलाइन प्रविष्टियां आमंत्रित की थी, जिनका परिणाम जारी किया गया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ. समंदर कौशिक व डॉ. हरि मोहन, स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ. सुनील कुमार व डॉ. हरि मोहन तथा फोटोग्राफी प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ. अनीता व डॉ. रश्मि भारद्वाज शामिल रहे।

पोस्टर मेकिंग में ज्योत्सना (सीएमबीटी, एमडीयू) ने पहला, स्वीटी (आर.के. कॉलेज ऑफ एजुकेशन, हुमायूंपुर) ने दूसरा और वर्षा पंवार (ईवीएस, एमडीयू) व ज्योति (सीएमबीटी, एमडीयू) ने तीसरा स्थान पाया। फोटोग्राफी प्रतियोगिता में हर्षिल (सीएमबीटी, एमडीयू) व रितिका (सीएमबीटी, एमडीयू) ने क्रमश: पहला और दूसरा पुरस्कार जीता। नारा लेखन प्रतियोगिता में धर्मराज (सीएमबीटी, एमडीयू) ने प्रथम, हर्षिल (सीएमबीटी, एमडीयू) ने दूसरा तथा प्रिया (सीबीआईएनएफ, एमडीयू) ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।