वर्किंग वुमन होस्टल में किया योगाभ्यास
हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के वर्किंग वुमन होस्टल में 9वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। चीफ वार्डन प्रो. सुजाता सांघी ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमारी विविध संस्कृतियों, भाषाओं, खान-पान और पहनावे के बावजूद, योग दुनिया को एक साथ लाया है और शांति और प्रेम के प्रतीक के रूप में उभरा है। उन्होंने कहा कि योग दुनिया भर में प्यार और आशा का प्रतीक बन गया है।
वर्किंग वूमेन होस्टल की कोर्डिनेटर इंजीनियर अंजू गुप्ता ने कहा कि शरीर को निरोगी रखने के लिए योग से बड़ा कोई साधन नहीं है। योग के माध्यम से मन को काबू व शरीर को स्वस्थ रखा जा सकता है। शारीरिक व मानसिक समस्याओं को दूर करने व तंदरूस्ती लाने के लिए योग करना बहुत आवश्यक है।
प्रोटोकोल योगाभ्यास फिजियोथेरेपी विभाग की सहायक प्रोफेसर निहारिका तथा होस्टल स्टाफ सीमा द्वारा करवाया गया। इस दौरान डॉ. सुमन बहमनी, डॉ. अनिता, डॉ. प्रज्ञा कौशिक, लेडी वार्डन ज्योति मेहता, कृष्णा, रितू यादव व मोनिका लाम्बा तथा रितु, निशा, सुनीता मौजूद रहे।