एमडीयू में डिजिटल-लर्निंग मैकेनिज्म को सुदृढ़ किया जाएगाः प्रो नसीब सिंह
रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) में आयोजित -क्रिएशन आफ ई-कंटेंट्स एंड डेवलपमेंट ऑफ मूक्स विषयक कार्यशाला शनिवार को संपन्न हुई।
इस तीन दिवसीय कार्यशाला के समापन समारोह में मुख्य अतिथि मदवि के डीन सीडीसी प्रो ए.एस. मान ने कहा कि बदलते हुए वैश्विक शैक्षणिक परिदृश्य में शिक्षकों को टेक्नोलॉजी-युक्त शिक्षण पद्धति में सिद्धहस्त होना होगा। उन्होंने कहा कि नवीनतम एजुकेशन टेक्नोलॉजी से जुड़ना, उसको सीखना तथा तदुपरांत टेक्नोलॉजी के माध्यम से विद्यार्थियों को ज्ञान साझा करना समय की जरूरत है।
निदेशक डिजिटल लर्निंग सेंटर प्रो नसीब सिंह गिल ने कहा कि एमडीयू में डिजिटल-लर्निंग मेकैनिज्म को सुदृढ़ किया जाएगा। ये कार्यशाला इस दिशा में की गई पहल थी।
समापन सत्र में मंच संचालन प्राध्यापिका डॉ महक डांगी ने किया। प्रतिभागी प्राध्यापक डॉ हरिमोहन तथा प्रो दिव्या मल्हान ने फीडबैक दिया। इस कार्यशाला के तकनीकी सत्र में आज ई-कंटेंट प्रोडक्शन के लिए वीडियो रिकॉर्डिंग तथा कैमरा समक्ष प्रस्तुति की विधा सिखाई गई। यह सत्र इलेक्ट्रॉनिक मीडिया सेंटर में संचालित की गई।
इस अवसर पर निदेशक आइक्यूएसी प्रो बी. नरसिम्हन, निदेशक एफडीसी प्रो संदीप मलिक, उपनिदेशक (डीएलसी) डॉ अनिल सिवाच, डॉ अजीत कुमार तथा डॉ नवीन कुमार, निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी समेत सभी प्रतिभागी प्राध्यापक मौजूद रहे।