गुजवि में 'दीक्षा-आरंभ: स्टूडेंट इंडक्शन कार्यक्रम' का शुभारंभ

गुजवि में 'दीक्षा-आरंभ: स्टूडेंट इंडक्शन कार्यक्रम' का शुभारंभ

हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि के शिक्षा विभाग के सौजन्य से 'दीक्षा-आरंभ : स्टूडेंट इंडक्शन कार्यक्रम' का शुभारंभ मंगलवार को हुआ। इस चार दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर ने किया। डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. देवेन्द्र कुमार कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे।  अध्यक्षता शिक्षा संकाय की अधिष्ठाता प्रो. वंदना पूनिया ने की। 

कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर ने कहा कि शिक्षा विभाग विवि का नया विभाग है। उन्होंने कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माण की धुरी होते हैं। डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. देवेन्द्र कुमार ने नव आगंतुक विद्यार्थियों का स्वागत किया तथा कहा कि विद्यार्थी अपनी क्षमताओं का अधिक से अधिक प्रयोग करके शिक्षा ग्रहण करने का प्रयास करें। प्रो. वंदना पूनिया ने स्वागत संबोधन किया तथा कार्यक्रम की रूपरेखा तथा विभाग के बारे में विस्तार से जानकारी दी।