रेडक्रॉस भवन में दिव्यांग जांच शिविर 28 दिसंबर कोः डीसी धीरेंद्र खडग़टा

रेडक्रॉस भवन में दिव्यांग जांच शिविर 28 दिसंबर कोः डीसी धीरेंद्र खडग़टा

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने बताया कि जिला प्रशासन एवं रेडक्रॉस सोसाइटी के संयुक्त प्रयास से एलिम्को कंपनी भारत सरकार के सहयोग से 28 दिसंबर को स्थानीय रेडक्रॉस भवन में दिव्यांग जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा, इस शिविर में भारत सरकार की टीम द्वारा दिव्यांगों की जांच के उपरांत उन्हें दिए जाने वाले उपकरणों की सूची तैयार की जाएगी। जांच शिविर में योग्य दिव्यांगों की पहचान कर शीघ्र ही उन्हें उपकरण उपलब्ध करवाएं जाएंगे।

उपायुक्त एवं जिला रेडक्रॉस समिति के अध्यक्ष धीरेंद्र खडग़टा ने बताया कि जिला में दिव्यांगजन के लिए जिला स्तरीय शिविर का आयोजन रेडक्रॉस भवन में किया जाएगा, जिसके लिए उनका पंजीकरण भी किया जा रहा है। अभी तक 300 से अधिक दिव्यांगजन ने विभिन्न उपकरणों के लिए पंजीकरण करवाया है, जिनमें बैटरी चालित रिक्शा, व्हील चेयर, हाथ वाली रिक्शा, कान की मशीन, बनावटी हाथ-पांव आदि उपकरण शामिल है। उन्होंने जिला के सभी सामाजिक संगठनों व ग्राम पंचायतों का आह्वान किया है कि यदि उनके आसपास ऐसे उपकरणों की आवश्यकता वाला दिव्यांगजन है, तो वे जिला रेडक्रॉस भवन में आकर पंजीकरण करवा सकते है तथा 28 दिसंबर को जांच शिविर में शामिल हो सकते है। शिविर में आने वाले दिव्यांग अपने साथ नया मेडिकल, फैमिली आईडी, आधार कार्ड और एक फोटो जरूर साथ लाएं।

जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव श्याम सुंदर ने बताया कि रेडक्रॉस टीम द्वारा रेडक्रॉस भवन मे हर कार्यदिवस दिव्यांगजन का पंजीकरण किया जा रहा है।