दिव्यांगजन समाज का अभिन्न अंग हैः अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार

एडीसी ने किया अर्पण मानसिक दिव्यांग संस्थान व सरवन व्यस्क सेंटर का दौरा।

दिव्यांगजन समाज का अभिन्न अंग हैः अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार

रोहतक, गिरीश सैनी। अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने हरियाणा दिव्यांग वेलफेयर सोसाइटी के संचालन में अर्पण मानसिक दिव्यांग संस्थान व सरवन व्यस्क सेंटर का दौरा किया। संस्थान में पहुंचने पर स्कूल इंचार्ज नीलम कटारिया ने अतिरिक्त उपायुक्त का स्वागत किया। इस दौरान दिव्यांग छात्र सानिया, ज्योति, अवनी, अंकित, केशव, ईश्वर ने भी एडीसी को स्वागत के तौर पर ग्रीटिंग कार्ड भेंट किए।

एडीसी ने निरीक्षण के दौरान संस्था द्वारा दी जा रही सभी प्रकार की सुविधाओं का जायजा लिया और संचालकों को जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कक्षाओं में जाकर बच्चों की शिक्षण प्रणाली को देखा और बच्चों से बात की। एडीसी ने संस्थान के प्रबंधन सदस्यों को निर्देश दिए कि दिव्यांग बच्चों को नवीनतम सहायक उपकरणों के माध्यम से शिक्षा एवं अन्य जानकारियां दी जाएं।

उन्होंने कहा कि दिव्यांग भी समाज का एक अंग होते है। इन बच्चों को शिक्षित कर समाज की मुख्यधारा में शामिल करना चाहिए। इसके साथ ही हमें लोगों को जागरूक करना चाहिए कि वे किसी भी दिव्यांगजन के साथ किसी भी तरह का भेदभाव न बरतें।