महिलाओं के प्रति हो रही हिंसा एवं महिलाओं के अधिकार पर एनएसएस स्वयंसेविकाओं से चर्चा की
रोहतक, गिरीश सैनी। महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय की एनएसएस इकाइयों द्वारा मायना गांव में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर में प्रोटेक्शन ऑफिसर कम चाइल्ड मैरिज प्रोहिबिशन ऑफिसर करमिंदर कौर ने -महिलाओं के प्रति हो रही हिंसा एवं महिलाओं के अधिकार विषय पर स्वयंसेविकाओं से चर्चा की। उन्होंने समाज में महिलाओं के प्रति हो रही हिंसा का विरोध करने तथा बाल विवाह का समर्थन न करने की बात कही।
स्टेट एनएसएस अधिकारी दिनेश कुमार ने स्वयंसेविकाओं से शिविर में हुई गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने स्वयंसेविकाओं को अपने अंदर छुपी कला का प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया। सामाजिक कार्यकर्ता सुभाष ने स्वयंसेविकाओं को नशा मुक्त भारत बनाने में अपना योगदान देने का आह्वान किया। शाम के सत्र में स्वयंसेविकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने भाषण प्रतियोगिता में भी बढ़-चढकर भाग लिया। इस दौरान एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी सोफिया जाखड़ व डॉ सविता मलिक मौजूद रहे।