एलुमनी एसोसिएशन की सक्रियता बढ़ाने को लेकर हुआ मंथन
खानपुर कलां, गिरीश सैनी। भगत फूल सिंह महिला विवि की एलुमनी एसोसिएशन की एग्जीक्यूटिव कमेटी की एक बैठक कुलपति प्रो. सुदेश की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें एसोसिएशन की भविष्य की गतिविधियों पर विचार-मंथन किया गया।
कुलपति प्रो. सुदेश ने एलुमनी एसोसिएशन द्वारा अकादमिक तथा संस्थान उत्थान के लिए निरंतर सक्रियता का आह्वान किया। उन्होंने एसोसिएशन द्वारा अधिक से अधिक पूर्व विद्यार्थियों को प्रभावी ढंग से जोड़ने की दिशा में योजनाबद्ध ढंग से कार्य करने की आवश्यकता पर बल दिया। कुलपति ने कहा कि एसोसिएशन की सक्रियता बढ़ाने के लिए प्लेसमेंट प्रोत्साहन, समाज सेवा की गतिविधियां आदि के क्रियान्वयन के लिए सकारात्मक प्रयास किए जाएं तथा एलुमनी लेक्चर सीरीज को बढ़ावा दिया जाए।
एलुमनी एसोसिएशन के पूर्व निदेशक एवं डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. संकेत विज ने एसोसिएशन की गतिविधियों का ब्यौरा प्रस्तुत किया। इस दौरान आगामी 24 फरवरी 2025 को आयोजित की जाने वाली वार्षिक एलुमनी मीट के आयोजन को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया। बैठक में कार्यवाहक कुलसचिव प्रो. श्वेता सिंह, निदेशक आईक्यूएसी प्रो. अशोक वर्मा, एलुमनी एसोसिएशन के निदेशक डॉ. नरेश भार्गव सहित विभिन्न संकायों से उपस्थित प्रतिनिधियों ने भी अपने सुझाव दिए।