एमकेजेके की आईक्यूएसी बैठक में शैक्षणिक तथा प्रशासनिक गुणवत्ता बढ़ाने पर चर्चा
रोहतक, गिरीश सैनी। कालेज में उत्कृष्ट शैक्षणिक माहौल सृजित करने, छात्राओं को कालेज में नियमित रूप से कक्षाएं लगाने तथा छात्राओं के कौशल विकास के लिए सतत प्रयास करने का आह्वान महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय में गुणवत्ता संबंधित आईक्यूएसी बैठक में जाट शिक्षण संस्थान के प्रधान गुलाब सिंह दिमाना ने किया। कॉलेज की प्रगति के लिए प्रबंधन समिति से पूरे सहयोग का आश्वासन उन्होंने दिया।
एमकेजेके की प्राचार्या डॉ. रश्मि मलिक ने आईक्यूएसी प्रकोष्ठ संबंधित बैठक में एजेंडा प्रस्तुत किया। उन्होंने बीते सत्र में कालेज की शैक्षणिक तथा अन्य गतिविधियों की जानकारी दी तथा सत्र 2024-25 की प्रस्तावित गतिविधियों का ब्यौरा दिया। आईक्यूएसी समन्वयिका डॉ. उर्मिला राठी ने आईक्यूएसी संबंधित पहलुओं तथा गुणवत्ता सुधारने बारे पहल की जानकारी दी।
बैठक में बतौर विशेषज्ञ ब्रिगेडियर (सेवानिवृत) एम.एस. हुड्डा, प्रतिष्ठित शिक्षाविद एवं सेवानिवृत्त प्राचार्या डॉ. संतोष मुदगिल तथा एमडीयू के निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी शामिल हुए। तीनों विशेषज्ञों ने कॉलेज की बेहतरी के लिए सुझाव दिए। सुनित मुखर्जी ने शैक्षणिक तथा प्रशासनिक गुणवत्ता अभिवृद्धि तथा छात्राओं की कैपेसिटी बिल्डिंग के लिए प्रभावी उपायों बारे उपयोगी सुझाव दिए। कॉलेज एलुमना एवं आर्य समाज समाजसेविका प्रवेश आर्य ने भी कालेज के उत्थान के लिए जरूरी सुझाव दिए।
इस बैठक में जाट शिक्षण संस्थान महासचिव नवदीप, प्रबंधन समिति प्रतिनिधि सुरेन्द्र ढुल तथा जय कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में प्राध्यापिका डा. सीमा, डा. निशा हुड्डा, डा. अनिता चौधरी, डा. सोफिया, डा. दीपिका, डा. सीमा दहिया, डॉ. कुसुमलता तथा छात्र प्रतिनिधि तनिषा मौजूद रहे।