ऑनलाइन बैठक में एनएसएस गतिविधियों पर चर्चा

ऑनलाइन बैठक में एनएसएस गतिविधियों पर चर्चा

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू की एनएसएस कार्यक्रम समन्वयिका डॉ. सविता राठी की अध्यक्षता में आयोजित एक ऑनलाइन बैठक में झज्जर और सोनीपत जिलों के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारियों ने भाग लिया। इस बैठक में आगामी 7 दिवसीय विशेष एनएसएस शिविर आयोजित करने की योजना और उनके क्रियान्वयन पर विस्तार से चर्चा की गई।


डा. सविता राठी ने एनएसएस कार्यक्रम अधिकारियों से माय भारत पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को प्राथमिकता देने की बात कही। उन्होंने एनएसएस स्वयंसेवक डायरी बारे जानकारी देते हुए इसे लागू करने पर जोर दिया। उन्होंने बैठक के दौरान पौधारोपण, स्वास्थ्य जागरूकता, यूथ फॉर माय भारत, यूथ फॉर डिजिटल इंडिया बारे भी चर्चा की। उन्होंने आर्गन डोनेशन और कपड़े दान शिविरों की योजना को प्राथमिकता देने की आवश्यकता पर जोर दिया।

 

इस ऑनलाइन बैठक में डॉ .आशा शर्मा, प्राचार्या, वैश्य आर्य शिक्षण महाविद्यालय, बहादुरगढ़, एनएसएस प्रोग्राम अधिकारी डॉ. पूनम रानी, डॉ. मनीषा गुप्ता, डॉ. पिंकी रानी, डॉ. पूजा रंजन, डॉ. दीपशिखा, डा. प्रवेश दहिया, डॉ. सरला देवी, डॉ. अभिमन्यु मलिक, डॉ. हरदीप सिंह, डॉ. कपिल गुप्ता, डॉ. उषा दहिया, डॉ. अन्नू शर्मा , डॉ रुचिका, डॉ नीलम, डॉ. सविता यादव, डॉ. सजनी, डॉ. आशा रानी, डॉ. सुनैना, डा. रेणु शर्मा, डा. संदीप, डॉ. मंजु मलिक ने अपनी योजनाएं और सुझाव साझा किए।