अभिभावक-अध्यापक बैठक में हुआ विद्यार्थियों की प्रगति पर विचार-विमर्श

अभिभावक-अध्यापक बैठक में हुआ विद्यार्थियों की प्रगति पर विचार-विमर्श

सांपला, गिरीश सैनी। राजकीय महाविद्यालय, सांपला में सोमवार को अभिभावक-अध्यापक बैठक का आयोजन किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों की शैक्षणिक प्रगति पर चर्चा और उनके समग्र विकास के लिए अभिभावकों और शिक्षकों के बीच संवाद को बढ़ावा देना था।

 

इस बैठक में अभिभावकों को विद्यार्थियों की शैक्षणिक स्थिति, व्यवहार और अतिरिक्त गतिविधियों में भागीदारी के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। शिक्षकों ने विद्यार्थियों की प्रगति और सुधार की आवश्यकता वाले क्षेत्रों पर विचार-विमर्श किया। अभिभावकों ने भी अपने सुझाव साझा किए।

 

प्राचार्य डॉ परम भूषण आर्य ने कहा कि इस प्रकार के संवाद से न केवल विद्यार्थियों की शैक्षणिक स्थिति में सुधार होगा, बल्कि उनके समग्र विकास के लिए एक मजबूत आधार तैयार होगा। डॉ. अंकिता ने बताया कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के लिए एक मजबूत मार्गदर्शन प्रणाली स्थापित करना है। इस दौरान डॉ. रोशन लाल, पवन, अशोक, डॉ. दीपक लठवाल, डॉ. आशा, डॉ. प्रतिभा, डॉ. सुमन, प्रीति, डॉ. प्रीति छिल्लर, डॉ सुरेश व मंतल देवी मौजूद रहे।