दोआबा कॉलेज में ब्राऊसर क्लब द्वारा डिस्कशन सैशन आयोजित
जालन्धर, 20 दिसंबर, 2023: दोआबा कॉलेज के ब्राऊसर क्लब द्वारा विद्यार्थियों के लिए जंक फूड के सेहत पर दुष्प्रभाव विषय पर डिस्कशन सेशन का आयोजन किया गया जिसमें इंग्लिश, जर्नलिज्म , कंप्यूटर साइंस, एजुकेशन, कॉमर्स विभाग के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस सकारात्मक डिस्कशन में विद्यार्थियों ने जंक फूड के कू-प्रभावों, मेंटल हेल्थ, जंक फूड की मार्केटिंग की अपनाई जाने वाली राजनीति, जंक फूड को आम जनमानस में प्रचलित करने के लिए की जाने वाली एडवर्टाइजमेंट के तौर तरीके तथा अन्य पहलुओं पर चर्चा की।
प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने कहा कि कॉलेज के विद्यार्थियों में बुक रीडिंग की सकारात्मक रुचि विकसित करने के लिए ब्राऊसर क्लब की स्थापना की गई है जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों को किताबें पढ़ने, किताबों में कहानियों, नाटक व अन्य पठन सामग्री के एनालिसिस एवं डिस्कशन करने तथा विभिन्न सामाजिक एवं सेहत से जुड़े मसलों पर सकारात्मक चर्चा करवाने के लिए की गई है ताकि विद्यार्थियों के मेंटल होराईज़न को विस्तारित किया जा सके।
डा. नम्रता निस्तांदरा- कोऑर्डिनेटर, तथा डा. शिविका दत्ता ने इस डिस्कशन की मोर्डेशन की।
डा. आरती मागो, प्रो. प्रिया चोपड़ा, प्रो. साक्षी चोपड़ा, प्रो. प्रियंका महाजन इस अवसर पर मौजूद थे।