यूजीसी बैठक में ओपन तथा डिस्टेंस लर्निंग व ऑनलाइन पाठ्यक्रमों को प्रोत्साहन देने पर हुई चर्चा
रोहतक, गिरीश सैनी। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के दूरस्थ शिक्षा बोर्ड के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्र स्तरीय ऑनलाइन बैठक में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय शामिल हुआ।
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष एम. जगदेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में ओपन तथा डिस्टेंस लर्निंग पाठ्यक्रमों तथा ऑनलाइन पाठ्यक्रमों को प्रोत्साहन देने बारे विस्तृत चर्चा हुई। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रावधानों तथा दिशा-निर्देशों अनुसार ग्रॉस एनरोलमेंट रेशो को वर्ष 2035 तक 50 प्रतिशत करने बारे भी चर्चा हुई।
निदेशक सीडीओई प्रो. नसीब सिंह गिल, निदेशक आईक्यूएसी प्रो. बी. नरसिम्हन समेत सीडीओई स्टाफ सदस्य इस बैठक में शामिल हुए।