जिला प्रशासन ने विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाकर किया जागरूक

जिला प्रशासन ने विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाकर किया जागरूक

रोहतक, गिरीश सैनी। जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न स्कूलों व कॉलेजों में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत विश्व तंबाकू निषेध दिवस मना कर स्कूली बच्चों व युवाओं को तंबाकू सेवन के दुष्प्रभाव बारे विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जागरूक किया गया। उपायुक्त अजय कुमार के मार्गदर्शन में जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा सरकारी अस्पतालों में भी लोगों को तंबाकू के सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों बारे जानकारी दी। इस दौरान जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत अच्छा कार्य करने वाले कर्मचारियों व एनजीओ को सम्मानित भी किया गया।
सिविल सर्जन डॉ. अनिल बिरला ने सिविल अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि इस वर्ष राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम का थीम बच्चों को तंबाकू के चंगुल में जाने से बचाना है। उन्होंने कहा कि स्थानीय नागरिक अस्पताल की दूसरी मंजिल पर तंबाकू निषेध केंद्र भी चलाया जा रहा है, जहां पर यदि कोई व्यक्ति तंबाकू की लत को छोड़ना चाहता है, तो वहां आकर अपना ईलाज करवा सकता है। लोगों को तंबाकू के दुष्प्रभाव बारे जागरूक करने के लिए अनेक समाज सेवी संस्थाएं भी कार्य कर रही है। कार्यक्रम में सिविल सर्जन ने तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाली आरबीएसके टीम, टीसीसी स्टाफ तथा एनजीओ को प्रशंसा पत्र भी दिए। उन्होंने उपस्थित लोगों को तंबाकू के पदार्थों का सेवन न करने की शपथ भी दिलवाई। कार्यक्रम में उप सिविल सर्जन डॉ. राजबीर सभ्रवाल, डॉ. सोनू वर्मा सहित समाज सेवी संस्थाओं व अन्य संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद थे।/31/05/2024