जिला प्रशासन ने गांव समरगोपालपुर व टिटौली में 7.38 एकड़ भूमि में विकसित की जा रही अवैध कॉलोनियां तोड़ी

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने बताया कि जिला प्रशासन व जिला नगर योजनाकार कार्यालय द्वारा रोहतक नियन्त्रित एवं शहरी क्षेत्र में अवैध रूप से किये जा रहे निर्माणों/कालोनियों को गिराने के अभियान के तहत गांव समर गोपालपुर व टिटैली में लगभग 7.38 एकड़ भूमि में विकसित की जा रही 2 अवैध कॉलोनियों को तोड़ा गया।
डीसी धीरेंद्र खडग़टा ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा नियमित अंतराल पर अनाधिकृत कॉलोनी व निर्माण को गिराने के लिए अभियान चलाया जाता है। मंगलवार को चलाए गए अभियान के दौरान दो अनाधिकृत कॉलोनियों में एक अवैध निमार्ण, 2 डीपीसी और इंटरलॉकिंग टाइल रोड नेटवर्क को तोड़ा गया। इस दौरान जिला नगर योजनाकार कार्यालय अधिकारी व कर्मचारियों के अलावा कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस बल भी मौजूद रहा।
जिला नगर योजनाकार सुमनदीप ने जिलावासियों से अपील की है कि वे अपने जीवन की पूंजी को अवैध निर्माणों/डीलर/भू-मालिकों द्वारा विकसित की जा रही अनधिकृत कॉलोनियों में निवेश न करें।