त्यौहारी सीजन में रेहड़ी व फड़ी वालों के लिए जिला प्रशासन ने स्थान किए निर्धारित: उपायुक्त अजय कुमार
रोहतक, गिरीश सैनी । उपायुक्त अजय कुमार ने त्यौहारी सीजन में बाजारों में व्यवस्था बनाए रखने में दुकानदारों से जिला प्रशासन का सहयोग करने का आह्वान किया है । उपायुक्त मंगलवार को अपने कार्यालय में त्यौहारी सीजन में बाजारों की व्यवस्था को लेकर अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
इस बैठक में मुख्य रूप से पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर, मेयर मोहन गोयल, असिस्टेंट कमिश्नर अंडर ट्रेनिंग अंजलि श्रोत्रिय, जिला पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग, एसडीएम राकेश कुमार सैनी व नगर निगम के संयुक्त आयुक्त विजय सिंह मलिक मौजूद रहे। उपायुक्त ने कहा कि दुकानदारों द्वारा सहयोग करने से ही यातायात व अन्य व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाया जा सकता है । उन्होंने कहा कि दुकानदार 3 फुट दूरी से बाहर अपना सामान न रखें । उन्होंने कहा कि त्यौहारी सीजन में अधिक दूरी तक सामान रखने की वजह से व्यवस्था बाधित हो जाती है । उन्होंने यह भी कहा कि यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलने के लिए जिला प्रशासन ने चिन्हित स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था भी की है। इसके अलावा दीपावली तक रेहड़ी व फड़ी वालों के लिए नगर में लगभग एक दर्जन स्थान भी निर्धारित किए गए हैं । इन स्थानों में पुराना आईटीआई ग्राउंड, पुराना बस स्टैंड, भगत सिंह पार्किंग, गांधी कैंप, नया बस स्टैंड के पास, शिवाजी कॉलोनी, केंद्रीय विद्यालय के नजदीक दिल्ली बाईपास, राजकीय विद्यालय ग्राउंड हिसार रोड, पुरानी सब्जी मंडी के पीछे, मेडिकल मोड़ के साथ नगर निगम की पार्किंग व सेक्टरों की मार्केट में रिक्त स्थान शामिल है। इन स्थानों पर रेहड़ी व फड़ी लगाने के लिए किसी भी प्रकार की अनुमति लेने की जरूरत नहीं है।