ग्रामीणों से दूर नहीं है जिला प्रशासनः उपायुक्त अजय कुमार
हरियाणा उदय अभियान के तहत डीसी ने किया सैंपल में रात्रि ठहराव।
रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त अजय कुमार ने राज्य सरकार के हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत जिला के कलानौर खंड के अंतर्गत आने वाले गांव सैंपल में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित जनसंवाद व रात्रि ठहराव कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया। उपायुक्त ने ग्रामीणों के साथ सीधा संवाद करते हुए एक-एक करके ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और उनके समाधान बारे तुरंत मौके पर ही संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिशा निर्देश भी जारी किए।
उपायुक्त अजय कुमार ने गांव सैंपल की चौपाल में देर रात तक ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हुए उन्हें आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन उनसे दूर नहीं है और उनकी एक-एक समस्या का समाधान करने के लिए तत्पर है। उन्होंने कहा कि जनहितैषी नीतियों और कार्यक्रमों का लाभ नागरिकों तक पहुंचाने तथा लोगों की सहभागिता बढ़ाने के उद्देश्य से हरियाणा उदय कार्यक्रम आरंभ किया गया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा उदय कार्यक्रम मुख्यमंत्री मनोहर लाल की महत्वाकांक्षी अभियान है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सामुदायिक पुलिसिंग और आउटरीच कार्यक्रम के दौरान जागरूकता, जनसंवाद, समस्याओं के त्वरित समाधान के अलावा स्वच्छता, खेलकूद, पौधारोपण तथा सांस्कृतिक जैसे सामाजिक सरोकारों से जुड़े हुए कार्यक्रम किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि गांव बखेता से इस कार्यक्रम की शुरुआत हो चुकी है।
उपायुक्त अजय कुमार ने जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ गांव में ही रात्रि ठहराव किया। अगले दिन सुबह उन्होंने गांव के स्कूल परिसर में पौधारोपण किया और ग्रामीणों को अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए प्रेरित भी किया। अजय कुमार ने गांव की साफ-सफाई का भी जायजा लिया। उन्होंने अमृत सरोवर योजना के तहत गांव के बाल्मीकि तालाब में किए जा रहे कार्यों का भी निरीक्षण किया। इस तालाब की खुदाई का कार्य किया जा रहा है। तालाब के सुंदरीकरण पर 62.80 लाख रुपए खर्च होने का अनुमान है। उन्होंने गांव के कचरा प्रबंधन के बारे में भी रिपोर्ट प्राप्त की। गांव में सॉलिड वेस्ट सेट का निर्माण किया जाएगा, जहां पर गांव का ठोस कचरा एकत्रित होगा।
इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त महेश कुमार, रोहतक के एसडीएम राकेश कुमार सैनी, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी जितेंद्र शर्मा, जिला राज्यसभा अधिकारी चंद्रमोहन बिश्नोई, कलानौर के तहसीलदार राजेश कुमार, पंचायत विभाग के एसडीओ यादवेंद्र सिंह, स्वच्छ भारत मिशन की मंजू ग्रेवाल, सरपंच कविता व पूर्व सरपंच रविंद्र सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।