जिला प्रशासन ने चलाया अवैध कालोनी/निर्माणों को तोड़ने का अभियान

जिला प्रशासन ने चलाया अवैध कालोनी/निर्माणों को तोड़ने का अभियान

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा के निर्देशानुसार सुनारिया कला में लगभग 20.15 एकड़ भूमि में विकसित की जा रही तीन अनाधिकृत कॉलोनियों में तोड़-फोड़ अभियान चलाया गया। इस अभियान में जिला नगर योजनाकार कार्यालय द्वारा एक निर्माणाधीन मकान, 3 डी. पी. सी., डब्ल्यू.बी.एम. रोड़ नेटवर्क, कच्चा व पक्का रोड़ नेटवर्क को तोड़ा गया।

उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने जिलावासियों का आह्वान किया है कि वे अवैध रूप से किए गए निर्माण या विकसित की जा रही कॉलोनी में अपने जीवन की पूंजी को निवेश न करें। जिला प्रशासन द्वारा नियमित अंतराल पर ऐसे निर्माण व कॉलोनी को गिराने का अभियान चलाया जाता है। तोड़-फोड़ की कार्रवाई में जिला नगर योजनाकार कार्यालय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में रोहतक के तहसीलदार राजेश कुमार मौके पर मौजूद रहे।

जिला नगर योजनाकार सुमनदीप ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने जीवन की जमा पूंजी अवैध निर्माणों या डीलर/भू-मालिकों के द्वारा काटी जा रही अवैध कालोनियों में निवेश न करें। इस तरह की विभागीय कार्यवाही समय-समय पर प्रशासन द्वारा अमल में लाई जायेगी।