समाचार पत्रों में प्रकाशित हो रहे जनहित के समाचारों पर भी जिला प्रशासन ले रहा है संज्ञानः डीसी नरेंद्र कुमार
समाधान शिविर में मंगलवार को आई 33 शिकायतें।
![समाचार पत्रों में प्रकाशित हो रहे जनहित के समाचारों पर भी जिला प्रशासन ले रहा है संज्ञानः डीसी नरेंद्र कुमार](https://www.cityairnews.com/uploads/images/image-750x-2025-01-07-08:55:00pm-677d474ce92ba.jpg)
रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने समाधान शिविर में उपमंडलाधीश आशीष कुमार व जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजपाल चहल के साथ नागरिकों की समस्याएं सुनते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इन समस्याओं का तुरंत समाधान करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि शिविर में प्राप्त हो रही शिकायतों का मौके पर निपटारा करना ही इन शिविरों का लक्ष्य है।
मंगलवार को समाधान शिविर में आई 33 शिकायतों के निपटारे की कार्रवाई मौके पर उपस्थित अधिकारियों ने शुरू की। उपायुक्त ने लंबित शिकायतों की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि वे समाधान शिविर की लंबित शिकायतों का तुरंत निपटारा करवाएं। उन्होंने कहा कि समाधान शिविरों में शिकायतों के निपटारे की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री कार्यालय एवं मुख्य सचिव कार्यालय द्वारा निरंतर निगरानी की जा रही है। उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा प्रतिदिन समाधान शिविर में प्राप्त हो रही शिकायतों के निपटारे की समीक्षा की जा रही है तथा निपटारे के यथासंभव प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि इन शिविरों में विकास कार्यों से संबंधित प्राप्त हो रही मांग को पूरा करने में विभागीय कार्यवाही में समय लगता है।
उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा समाधान शिविर में प्राप्त हो रही शिकायतों के अलावा भी प्रतिदिन विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित हो रहे जनहित के समाचारों पर भी संज्ञान लेकर नागरिकों की समस्याओं को दूर करवाया जा रहा है। उन्होंने समाचार पत्रों में प्रकाशित क्षतिग्रस्त सडक़ों तथा सीवर जाम जैसी खबरों का संज्ञान लेते हुए मौके पर उपस्थित अधिकारियों को इन समस्याओं का निदान करने के निर्देश दिए।
इस दौरान उप सिविल सर्जन डॉ. डिम्पल, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता अरुण कुमार, यूएचबीवीएन के कार्यकारी अभियंता गगन पांडे, डीटीपी सुमनदीप, जिला समाज कल्याण अधिकारी महाबीर गोदारा, हाइड्रोलॉजिस्ट दलबीर राणा सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।