जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने नालसा हेल्पलाइन के बैनर व स्टीकर लगाकर 100 ऑटो रिक्शा रवाना किए
नागरिकों को नालसा हेल्पलाइन बारे जागरूक करना है उद्देश्यः सीजेएम
रोहतक, गिरीश सैनी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षा तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश नीरजा कुलवंत कलसन ने जिला में चलने वाले 100 ऑटो रिक्शा पर नालसा हेल्पलाइन नंबर के बैनर व स्टिकर लगवाकर स्थानीय न्यायालय परिसर से इन ऑटो रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने स्वयं एक ऑटो रिक्शा पर स्टिकर लगाया तथा सभी अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीशों ने भी एक-एक ऑटो रिक्शा पर बैनर लगाया।
प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी डॉ. तरन्नुम खान ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सभी जिला वासियों को नालसा हेल्पलाइन नंबर के बारे में जागरूक करना है ताकि नागरिक 15100 नालसा हेल्पलाइन नंबर पर फोन करके मुफ्त कानूनी सहायता प्राप्त कर सके।
सीजेएम डॉ. तरन्नुम खान ने कहा कि स्थानीय न्यायिक परिसर में 8 मार्च 2025 को एक राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इस राष्ट्रीय लोक अदालत में सभी तरह के मुकदमे जैसे चालान, दहेज, चेक बाउंस, रोड एक्सीडेंट, सिविल सूट आदि मुकदमे रखे जाएंगे। उन्होंने कहा कि बैंक से संबंधित मुकदमों के लिए 7 मार्च 2025 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा स्थाई लोक अदालत आयोजित की जाएगी, जिसमें बैंक में लंबित मुकदमों को रखा जाएगा।