जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने किया एडीआर सेंटर में आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर का शुभारंभ
रोहतक, गिरीश सैनी। जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण, रोहतक द्वारा बुधवार को न्यायालय परिसर में स्थित एडीआर सेंटर में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण रोहतक के सचिव अनिल कौशिक ने बताया कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश नीरजा कुलवंत कलसन ने बतौर मुख्य अतिथि रिबन काटकर शिविर का शुभारंभ किया। इस शिविर में 5 टीमों में 2-2 विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने शिविर में आने वाले न्यायिक अधिकारियों व अन्य लोगों की जांच कर उन्हें उचित परामर्श दिया।
शिविर में जिला एवं सत्र न्यायाधीश नीरजा कुलवंत कलसन सहित अन्य न्यायिक अधिकारियों ने भी अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई। इस स्वास्थ्य जांच शिविर में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. मजुंबा तथा छाती रोग विशेषज्ञ डॉ. ईशान वंदन के साथ अन्य चिकित्सकों ने लोगों की जांच की। इस दौरान बीपी, शुगर, सीसीटीवी डीएफटी जैसी बीमारियों की जांच भी की गई। इस शिविर में 126 व्यक्तियों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई।