जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने किया सुनारिया जेल में कान्हा बाल केंद्र का उद्घाटन
रोहतक। गिरीश सैनी। जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की चेयरपर्सन एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश नीरजा कुलवंत कलसन ने इनरव्हील क्लब ब्लूमिंगडेल्स द्वारा सुनारिया स्थित जिला जेल में निर्मित कान्हा बाल केंद्र का उद्घाटन किया। इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में सीजेएम अनिल कौशिक, आईडब्ल्यूसी एसोसिएशन प्रेसिडेंट प्रीति गुगनानी, डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन उर्वशी मित्तल, जिला बार प्रधान लोकेंद्र फोगाट तथा जेलर दिनेश यादव उपस्थित रहे।
आईडब्ल्यूसी रोहतक ब्लूमिंगडेल की क्लब एडिटर ज्योति बंसल, क्लब आईएसओ साक्षी बंसल, आकांक्षा बंसल व प्रधान प्रीति बंसल द्वारा कान्हा बाल केंद्र की स्थापना के द्वारा एक नई पहल के रूप में कैदी माताओं के बच्चों के लिए एक क्रेच तथा लाइब्रेरी का निर्माण किया गया है। ज्योति बंसल ने बताया कि सुनारिया जेल में सजायाफ्ता महिला कैदियों के अनेकों ऐसे नन्हें बच्चे हैं जिन्हें अपने जीवन की शुरुआत जेल से करनी पड़ती है। छह वर्ष तक की आयु तक जेल की चारदीवारी में रहने वाले ऐसे मासूम बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा और उनके सकारात्मक विकास के लिए ही कान्हा बाल केंद्र की स्थापना की गई है। जेल प्रशासन की ओर से इस पहल के लिए इनरव्हील क्लब ब्लूमिंगडेल्स का आभार व्यक्त किया गया। इस मौके पर क्लब के सदस्य तथा जेल कर्मी मौजूद रहे।