जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने किया निशुल्क नेत्र जांच शिविर का उद्घाटन

250 से अधिक रोगियों की नेत्र जांच की गई। 

जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने किया निशुल्क नेत्र जांच शिविर का उद्घाटन

रोहतक, गिरीश सैनी। इनरव्हील क्लब ब्लूमिंगडेल्स द्वारा गोकर्ण स्थित अर्बन प्राईमरी हेल्थ सेंटर में आयोजित निशुल्क नेत्र जांच शिविर का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश नीरजा के कलसन तथा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट -डीएलएसए अनिल कोशिक ने किया। उन्होंने इस दौरान उपस्थित जन को नेत्र दान के प्रति भी जागरूक किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में रीता जैन एवं संध्या जैन ने शिरकत की। 

इस शिविर में नेत्र विशेषज्ञ डॉ दिनेश शर्मा व उनकी टीम ने लगभग 250 लोगों की नेत्र जांच कर उचित परामर्श दिया। क्लब एडिटर ज्योति बंसल ने बताया कि शिविर में जरूरतमंदों को निशुल्क दवाइयां वितरित की गई। साथ ही 150 लोगों को चश्मे भी वितरित किए गए।

इस अवसर पर क्लब की प्रधान प्रीति बंसल, सचिव सिल्की बंसल, एडिटर ज्योति बंसल,शिम्पी जैन, यशिका जैन,पूजा बंसल, सुची जैन, कोमल शर्मा, कृतिका, क्षितिजा व अर्पण सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।