जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने किया पौधा रोपण
रोहतक, गिरीश सैनी। विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश नीरजा कुलवंत कलसन एवं सीजेएम अनील कौशिक के मार्गदर्शन में बुधवार को जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण रोहतक के प्रांगण में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश शलेंद्र सिंह ने पौधा रोपण किया ।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि आज विश्व भर में बढते प्रदूषण से ग्लोबल वार्मिंग एक बहुत ही चिंता का विषय बना हुआ है। विश्व भर में तेजी से पेड़ काटे जा रहे हैं जिससे जंगलो का खात्मा होने के कारण ग्लोबल वार्मिंग का खतरा बढता जा रहा है। उन्होंने कहा कि हर नागरिक द्वारा जनसंख्या घनत्व, शहरीकरण और आधुनिकरण, वाहनों के धुएं से होने वाला प्रदूषण व इंडस्ट्रियल एक्टिविटी इत्यादि पर काबू पाकर वायु प्रदूषण से बचा जा सकता है। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के प्रति हर नागरिक को आगे आने का आह्वान किया। इस दौरान रामधारी सैनी, राजबीर कश्यप, संदीप कुमार, अरविंद कुमार बत्रा, विशाल कुमार, विजय शर्मा, अतुल, साहिल, नरेंद्र, विक्रम खट्टर, विपिन, राजकुमारी, प्रदीप आदि मौजूद रहे ।