6 जून से से सजेगा जिला बैडमिंटन कुंभ, 450 खिलाड़ी चार दिन बहाएंगे पसीना
रोहतक, गिरीश सैनी। जिला बैडमिंटन एसोसिएशन (डीबीए), रोहतक के तत्वावधान में 32वीं जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता 6 जून से आई.एम.टी. स्थित एस.आर.एस. पब्लिक स्कूल में सुबह 9 बजे शुरू होगी।
जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष यशपाल सिंह पंवार ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि, रोहतक के एडिशनल एस.पी. लोगेश कुमार (आईपीएस) करेंगे। उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष तथा हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव अजय सिंघानिया करेंगे।
पंवार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में अंडर-11, अंडर-13, अंडर-15, अंडर-17, अंडर-19 और सीनियर ओपन आयु वर्ग के मुकाबलों में लगभग 450 खिलाड़ी दम-खम दिखाएंगे। इस चार दिवसीय प्रतियोगिता का समापन 9 जून को होगा। प्रतियोगिता के विभिन्न वर्गों के विजेता खिलाड़ी आगामी प्रदेश स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में जिला रोहतक का प्रतिनिधित्व करेंगे।