मंत्री कृष्ण लाल पंवार की अध्यक्षता में जिला विकास एवं निगरानी समिति की बैठक आयोजित

वर्ष 2025-26 के लिए जिला योजना के तहत मिले 16 करोड़ 74 लाख रुपए।

मंत्री कृष्ण लाल पंवार की अध्यक्षता में जिला विकास एवं निगरानी समिति की बैठक आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। विकास एवं पंचायत तथा भूविज्ञान मंत्री कृष्ण लाल पंवार की अध्यक्षता में वर्ष 2025-26 की जिला विकास एवं निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए मंत्री ने कहा कि सबसे पहले अधूरे कार्यों को पूरा करवाया जाए तथा इसके साथ आंगनवाड़ी, स्कूल, अस्पताल आदि से संबंधित सामान्य एवं अनुसूचित वर्ग को ध्यान में रखते हुए जरूरी कार्य कराए जाए।

 

विकास एवं पंचायत मंत्री ने स्थानीय विधायक भारत भूषण बत्तरा की मांग पर महापौर से कहा कि वे अंबेडकर चौक तथा डी-पार्क का प्राथमिकता के आधार पर सौन्दर्यकरण करवाए। उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने जिला प्रशासन की ओर से सभी सदस्यों का अभिवादन किया तथा जिला विकास योजना बारे जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वर्ष 2025-26 के लिए जिला योजना के तहत 16 करोड़ 74 लाख रुपए सरकार द्वारा प्रदान किए गए है। इनमें से लगभग 3 करोड़ 17 लाख रुपए प्रगतिशील कार्यों के लिए खर्च किए जाएंगे एवं 13.57 करोड़ रुपए के नए कार्य मंजूर किए जाएंगे।


अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने जिला योजना की रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए कहा कि जिला योजना 2024-25 के तहत 16 करोड़ 74 लाख रुपए का बजट प्रदान किया गया था, जिसमें से वित्त वर्ष के दौरान 11 करोड़ 45 लाख रुपए से अधिक की राशि खर्च की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2024-25 के दौरान 297 कार्य संबंधित क्रियान्वयन एजेंसियों को दिए गए थे, जिनमें से 261 कार्य पूर्ण कर लिए  गए है, 23 कार्य जारी है तथा 13 कार्य अभी शुरू नहीं कराए गए है।  


इस दौरान स्थानीय विधायक भारत भूषण बत्तरा, कलानौर की विधायक शकुंतला खटक, महापौर रामअवतार वाल्मीकि, पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणिया, अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार, उपमंडलाधीश उत्सव आनंद एवं दलबीर फोगाट, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रदीप कौशिक, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त भूपेंद्र सिंह, नगराधीश अंकित कुमार, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजपाल चहल, जिला योजना अधिकारी भागीरथ कौशिक, सहायक योजना अधिकारी नीरु शर्मा सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।