जिला मूल्यांकन समिति की बैठक आयोजित

कलैक्टर रेट के ड्राफ्ट पर प्राप्त एतराज व सुझाव के निपटारे बारे किया गया विचार-विमर्श: उपायुक्त अजय कुमार

जिला मूल्यांकन समिति की बैठक आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त अजय कुमार की अध्यक्षता में जिला मूल्यांकन समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें कलैक्टर रेट के ड्राफ्ट पर आमजन से प्राप्त एतराज व सुझाव पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में सुझाव व एतराज देने वाले व्यक्तियों के भी तर्क सुनेंगे।

उपायुक्त अजय कुमार की अध्यक्षता में स्थानीय लघु सचिवालय स्थित सभागार में जिला मूल्यांकन समिति बैठक आयोजित हुई। कलैक्टर रेट के ड्राफ्ट को गत 15 मार्च 2024 तक जिला की वेबसाइट पर आमजन के एतराज व सुझाव के लिए अपलोड किया गया था। इस दौरान 10 एतराज व सुझाव प्राप्त हुए है, जिनके निपटारे/निर्णय के लिए जिला मूल्यांकन समिति की बैठक आयोजित की गई। उपायुक्त अजय कुमार ने कलैक्टर रेट के संदर्भ में जिला राजस्व अधिकारी व तहसीलदारों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिला राजस्व अधिकारी कनब लाकड़ा ने आमजन से प्राप्त सुझाव/एतराज को बारी-बारी समिति के सामने रखा।

बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह, सहायक आयुक्त अंडर ट्रेनिंग अभिनव सिवाच, महम के उपमंडलाधीश दलबीर फोगाट, सांपला के एपमंडलाधीश सुभाष चंद्र जून, नगराधीश अंकित कुमार, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजपाल चहल, जिला राजस्व अधिकारी कनब लाकड़ा, डीआईओ डॉ. जितेंद्र मलिक सहित राजस्व विभाग, विकास एवं पंचायत विभाग के संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।