जिला स्तरीय गीता महोत्सव 9 से 11 दिसंबर तक डीसी धीरेंद्र खडग़टा
विभिन्न खेल गतिविधियां व सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे आयोजित।

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने जिला में आगामी 9 से 11 दिसंबर को आयोजित होने वाले जिला स्तरीय गीता महोत्सव के भव्य आयोजन के लिए विभागों को जिम्मेवारियां सौंपी। उन्होंने कहा कि गीता महोत्सव के दौरान जनता को मौके पर जनसेवाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा तथा बच्चों के लिए झूले, विभिन्न खेल गतिविधियां, विभागों के स्टॉल, स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टॉल भी लगाए जाएंगे। इस महोत्सव का आयोजन स्थानीय पुलिस लाईन मैदान में किया जाएगा।
उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने जिला स्तरीय गीता महोत्सव से संबंधित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि इस आयोजन को भव्य बनाने के लिए सभी विभाग अपना पूर्ण सहयोग दें। उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा महोत्सव आयोजन स्थल की साफ-सफाई, अस्थाई शौचालय, स्टेज, लाईट व साउंट इत्यादि की व्यवस्था तथा साज-सज्जा करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि इस आयोजन में जिला की सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं को भी शामिल किया जाएगा। जिला रेडक्रास सोसायटी द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।
उपायुक्त ने कहा कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 9 दिसंबर को जिला स्तरीय गीता महोत्सव का हवन यज्ञ के साथ शुभारंभ होगा तथा प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा। महोत्सव के तीनों दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे जो गीता के सार से ओत-प्रोत होंगे। दूसरे दिन गीता सार पर आधारित सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। तीसरे दिन स्कूली विद्यार्थियों द्वारा सामूहिक श्लोक उच्चारण किया जाएगा तथा नगर शोभा यात्रा निकाली जाएगी।
इस दौरान सहायक आयुक्त प्रशिक्षु अभिनव सिवाच, गीता महोत्सव नोडल अधिकारी एवं जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी शालिनी चेतल, उपमंडलाधीश आशीष कुमार, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त भूपेंद्र सिंह, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजपाल चहल, जीओ गीता के प्रतिनिधि विपिन गोयल सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी एवं विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधि तथा शैक्षणिक संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।