महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता आयोजित
रोहतक, गिरीश सैनी। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता में रोहतक के उपमंडलाधीश विवेक आर्य ने बतौर मुख्यातिथि तथा पं. भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय की उपनिदेशक डॉ. मोनिका ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की।
उपमंडलाधीश विवेक आर्य ने कहा कि इस प्रतियोगिता में 6 प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन करवाया गया। प्रतियोगिता में प्रथम प्रतिभागी को 4100 रुपये, द्वितीय प्रतिभागी को 3100 रुपये तथा तृतीय प्रतिभागी को 2100 रुपये की राशि उनके बैंक खाते में डाली जाएगी। उन्होंने विजेताओं को सर्टिफिकेट व मेडल भी वितरित किए।
उपमंडलाधीश ने कहा कि खेल कूद प्रतियोगिता में छ: प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई गई। आलू दौड़ में प्रथम पूनम, द्वितीय बिमला तथा तृतीय ममता रही। 5 किमी साइकिल दौड़ में प्रथम किरण, द्वितीय पायल तथा तृतीय नेहा, 300 मीटर दौड़ में प्रथम ज्योति, द्वितीय शिल्पा तथा तृतीय खुशबू रही।
400 मीटर दौड में प्रथम मीनू, द्वितीय मनीशा तथा तृतीय प्रिया, 100 मीटर दौड़ में प्रथम प्रमिला, द्वितीय सुनीता तथा तृतीय ज्योति, मटका दौड़ में प्रथम कविता, द्वितीय अंजू तथा तृतीय कविता रही।
इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी दीपिका सैनी, सभी महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी डिम्पल, योगेन्द्रा सांगवान, गायत्री, निर्मला तथा सभी सुपरवाईजर, आंगनवाडी वर्कर तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।