जिलाधीश अजय कुमार ने मतदान के उपरांत ईवीएम व वीवीपैट की सुरक्षा के दृष्टिगत शिफ्टों में ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए

जिलाधीश अजय कुमार ने मतदान के उपरांत ईवीएम व वीवीपैट की सुरक्षा के दृष्टिगत शिफ्टों में ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए

रोहतक, गिरीश सैनी। जिलाधीश अजय कुमार ने हरियाणा विधानसभा आम चुनाव के तहत 5 अक्टूबर को मतदान प्रक्रिया संपन्न होने के उपरांत स्ट्रांग रूम में रखी जाने वाली बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट एवं वीवीपैट की सुरक्षा के दृष्टिगत ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त करने के आदेश जारी किए है।

जिलाधीश अजय कुमार द्वारा ये आदेश स्ट्रांग रूम सील करने के बाद से लेकर मतगणना की तिथि तक लागू रहेंगे। सभी रिटर्निंग अधिकारी स्ट्रांग रूम के नजदीक ड्यूटी मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल के लिए बैठने के प्रबंध करेंगे। पुलिस अधीक्षक द्वारा ड्यूटी मजिस्ट्रेट के 24 घंटे निगरानी के उद्देश्य से राजपत्रित पुलिस अधिकारियों की निगरानी में पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा।

जिलाधीश द्वारा जारी आदेश के तहत महम विधानसभा के लिए महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय के बहुउद्देशीय हॉल में स्थापित स्ट्रांग रूम/मतगणना केंद्र के लिए रात्रि 10 से सुबह 6 बजे तक पं. नेकीराम शर्मा राजकीय महाविद्यालय के सहायक प्रो. देवेंद्र कुमार, सुबह 6 से दोपहर बाद 2 बजे तक सहायक प्रो. अजय कुमार मान तथा दोपहर बाद 2 से रात्रि 10 तक एमडीयू के सहायक प्रो. राजेश को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इस विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी दलबीर सिंह फोगाट है।

गढी-सांपला-किलोई विधानसभा के लिए अखिल भारतीय जाट हीरोज मेमोरियल महाविद्यालय के ऑडिटोरियम हॉल में स्थापित स्ट्रांग रूम/मतगणना केंद्र के लिए रात्रि 10 से सुबह 6 बजे तक पं. नेकीराम शर्मा राजकीय महाविद्यालय के सहायक प्रो. अमित सहगल, सुबह 6 से दोपहर बाद 2 बजे तक मदवि के सहायक प्रो. संदीप सिंह तथा दोपहर बाद 2 से रात्रि 10 तक मदवि के सहायक प्रो. सुरेंद्र कुमार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इस विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी सुभाष चंद्र जून है।

रोहतक विधानसभा के लिए जाट हीरोज मेमोरियल एंग्लो वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में स्थापित स्ट्रोंग रूम/मतगणना केंद्र के लिए रात्रि 10 से सुबह 6 बजे तक मदवि के सहायक प्रो. राजकुमार यादव, सुबह 6 से दोपहर बाद 2 बजे तक पं. नेकीराम शर्मा राजकीय महाविद्यालय के सहायक प्रो. कुलदीप तथा दोपहर बाद 2 से रात्रि 10 बजे तक मदवि के सहायक प्रो. हरिओम को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इस विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी आशीष कुमार है।

कलानौर विधानसभा के लिए स्थानीय सीआर शिक्षा महाविद्यालय के ब्लॉक संख्या 2 में स्थापित स्ट्रांग रूम/मतगणना केंद्र के लिए रात्रि 10 से सुबह 6 बजे तक पं. नेकीराम शर्मा राजकीय महाविद्यालय के सहायक प्रो. सतवीर सिंह, सुबह 6 से दोपहर बाद 2 बजे तक मदवि के सहायक प्रो. रवीश कुमार मान तथा दोपहर बाद 2 से रात्रि 10 तक पं. नेकीराम शर्मा राजकीय महाविद्यालय के सहायक प्रो. जय भगवान को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इस विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी नरेंद्र कुमार है।