जिलाधीश अजय कुमार ने अनाधिकृत कब्जे हटाने के दृष्टिगत ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए
रोहतक, गिरीश सैनी। जिलाधीश अजय कुमार ने कलानौर नगर पालिका की परिधि में स्थित वाल्मीकि बस्ती जोहड़ से अनाधिकृत कब्जे हटाने के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिगत कलानौर के नायब तहसीलदार सुभाष चंद्र को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त करने के आदेश जारी किये है।
जिलाधीश द्वारा जारी दूसरे आदेश के तहत जिला के गांव खरावड़ में ग्राम पंचायत की भूमि से अनाधिकृत कब्जे हटाने के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए सांपला के नायब तहसीलदार जितेंद्र को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। तीसरे आदेश के तहत जिलाधीश द्वारा जिला के गांव मोखरा खेड़ी रोज में खेवट संख्या 191, खतौनी संख्या 385 (सरप्लस/मुजरान भूमि) से अनाधिकृत कब्जे हटाने के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिगत महम के तहसीलदार अजीत कलकल को डयूटी मजिस्ट्रेट लगाया गया है।
जिलाधीश द्वारा जारी आदेशों के तहत पुलिस अधीक्षक डयूटी मजिस्ट्रेट के साथ महिला पुलिस सहित पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जायेगा तथा पुलिस बल के प्रभारी निरंतर डयूटी मजिस्ट्रेट के संपर्क में रहेंगे।