जिलाधीश अजय कुमार ने ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध के आदेश जारी किए
रोहतक, गिरीश सैनी । जिला मजिस्ट्रेट अजय कुमार ने 23 व 24 जनवरी 2024 को रोहतक शहर में मानव रहित हवाई वाहन (ड्रोन) के प्रयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है।
जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी किए गए आदेशों में कहा गया है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल 23 व 24 जनवरी को रोहतक के दौरे पर आ रहे हैं। ड्रोन के प्रयोग से सुरक्षा व्यवस्था में सेंध लगने की आशंका बनी रहती है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से रोहतक शहर के अधिकार क्षेत्र में मानवरहित हवाई वाहनों (यूएवी) का आसमान में घूमने देना खतरनाक साबित हो सकता है। इसी के मद्देनजर जिला मजिस्ट्रेट ने 23 व 24 जनवरी को मानव रहित हवाई वाहनों के उड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया है। आदेशों में जिला पुलिस अधीक्षक को उक्त आदेश के क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने को कहा गया है। अगर कोई व्यक्ति उपरोक्त आदेशों की उल्लंघना में दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कानून के प्रावधानों के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा।