महावीर जयंती को लेकर जिलाधीश ने नियुक्त किए ड्यूटी मजिस्ट्रेट

महावीर जयंती को लेकर जिलाधीश ने नियुक्त किए ड्यूटी मजिस्ट्रेट

रोहतक, गिरीश सैनी। जिलाधीश धीरेंद्र खडग़टा द्वारा भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धाराओं 16 (1) एवं 17 (2) के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए 9 व 10 अप्रैल को महावीर पार्क में आयोजित किए जाने वाले भगवान महावीर स्वामी जयंती समारोह के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए यमुना जल सेवाएं के एसडीओ जगदीप दलाल को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।

जारी आदेश के तहत पुलिस अधीक्षक द्वारा ड्यूटी मजिस्ट्रेट के साथ महिला पुलिस सहित पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा तथा पुलिस बल के प्रभारी निरंतर ड्यूटी मजिस्ट्रेट के संपर्क में रहेंगे।