जिलाधीश धीरेंद्र खडग़टा ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए

जिलाधीश धीरेंद्र खडग़टा ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए

रोहतक, गिरीश सैनी। जिलाधीश धीरेंद्र खडग़टा ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 16(1) एवं 17(2) के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए अमरूत योजना के तहत संबंधित क्षेत्रों में सीवर लाइन में कनैक्शन की प्रक्रिया के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त करने के आदेश जारी किए है।

जारी आदेश के तहत स्थानीय रोहताश नगर एवं हनुमान कॉलोनी में सीवर लाइन में कनेक्शन प्रक्रिया के दृष्टिगत रोहतक के तहसीलदार राजेश कुमार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। खेड़ी साध गांव में सांपला के नायब तहसीलदार जितेंद्र को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। जारी आदेश के तहत पुलिस अधीक्षक द्वारा ड्यूटी मजिस्ट्रेट के साथ महिला पुलिस सहित पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा तथा पुलिस बल के प्रभारी निरंतर ड्यूटी मजिस्ट्रेट के संपर्क में रहेंगे। ड्यूटी मजिस्ट्रेट भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 द्वारा प्रदत्त एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट की शक्तियों का प्रयोग करेंगे। संबंधित विभाग द्वारा यह सुनिश्चित किया जाएगा कि संबंधित मामलों में किसी न्यायालय का स्टे नहीं है तथा नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।