ग्रेप पाबंदियों के उल्लंघन की शिकायतों के संदर्भ में जिला प्रदूषण नियंत्रण कक्ष स्थापितः डीसी धीरेंद्र खडग़टा

ग्रेप पाबंदियों के उल्लंघन की शिकायतों के संदर्भ में जिला प्रदूषण नियंत्रण कक्ष स्थापितः डीसी धीरेंद्र खडग़टा

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने कहा है कि ग्रेप पाबंदियों के उल्लंघन की शिकायत दर्ज करने तथा संबंधित शिकायतों के निपटारे के लिए स्थानीय लघु सचिवालय के प्रथम तल पर स्थित बाढ़ राहत शाखा के कमरा संख्या 102 में जिला मुख्यालय पर जिला प्रदूषण नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है।

जिला प्रदूषण नियंत्रण कक्ष में अधिकारियों की तैनाती की गई है, जो प्राप्त होने वाले संदेश, शिकायतों को संबंधित विभाग तक पहुंचाएंगे। जिला प्रदूषण नियंत्रण कक्ष का दूरभाष 01262-230401 है। डयूटी में किसी प्रकार की कोताही को गंभीरता से लिया जाएगा। व्हाट्सएप के लिए मोबाइल नंबर 85263-11000 है। उपायुक्त द्वारा आगामी 30 नवंबर तक जिला प्रदूषण नियंत्रण कक्ष के लिए अधिकारियों की ड्यूटी जारी की गई है।