विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार की अध्यक्षता में जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की बैठक 21 जनवरी को

विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार की अध्यक्षता में जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की बैठक 21 जनवरी को

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने बताया कि 21 जनवरी को सुबह 11 बजे स्थानीय जिला विकास भवन स्थित डीआरडीए हॉल में प्रदेश के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार की अध्यक्षता में जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की मासिक बैठक का आयोजन किया जाएगा।

इस बैठक के एजेंडे में 17 शिकायतें शामिल की गई है। विकास एवं पंचायत मंत्री द्वारा बैठक में शिकायतों की सुनवाई की जाएगी तथा मौके पर उपस्थित संबंधित अधिकारियों को इन शिकायतों के निपटारे बारे आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाएंगे।