रेडक्रॉस भवन में दिव्यांग जांच शिविर 28 दिसंबर को

रेडक्रॉस भवन में दिव्यांग जांच शिविर 28 दिसंबर को

रोहतक, गिरीश सैनी। जिला रेडक्रॉस समिति के अध्यक्ष एवं उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा के मार्गदर्शन में भारत सरकार की एलिम्को कंपनी के सहयोग से 28 दिसंबर को स्थानीय रेडक्रॉस भवन में सुबह 9 बजे दिव्यांग जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर का अवलोकन अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार करेंगे। इस कैंप में केंद्र सरकार की टीम द्वारा दिव्यांगों की जांच की जाएगी। हरियाणा रेडक्रॉस सोसायटी चंडीगढ़ के वाइस चेयरमैन अंकुश मिगलानी और सिविल सर्जन डॉ. रमेश चंद्र भी इस दौरान मौजूद रहेंगे।

रेडक्रॉस सचिव श्याम सुंदर ने बताया कि इस शिविर में ऐसे दिव्यांग व्यक्तियों की जांच की जाएगी, जिन्हें बैटरी वाली रिक्शा, व्हील चेयर, कानों की मशीन, बैसाखी आदि सहायक उपकरणों की आवश्यकता है। शिविर में दिव्यांग व्यक्तियों के माप लिए जाएंगे, जिसके आधार पर उन्हें भविष्य में नि शुल्क सहायक उपकरण उपलब्ध करवाए जाएंगे।