दिव्यांग व्यक्ति सहायक उपकरणों के लिए रेडक्रॉस सोसायटी में करवा सकते है पंजीकरणः उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा

समाधान शिविर में आई 22 शिकायतें।

दिव्यांग व्यक्ति सहायक उपकरणों के लिए रेडक्रॉस सोसायटी में करवा सकते है पंजीकरणः उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने कहा कि जिला के ऐसे दिव्यांगजन सहायक उपकरणों के लिए जिला रेडक्रॉस सोसायटी में पंजीकरण करवा सकते है, जिन्हें पिछले 3 साल में बैटरी वाली रिक्शा, व्हीलचेयर, कान की मशीन, तीन पहिया साइकिल नहीं मिली है। रेडक्रॉस भवन में दिव्यांगजन के परिजन भी दिव्यांगजन का पंजीकरण करवा सकते है। उन्होंने बताया कि जल्द ही एलिम्को के सहयोग से दिव्यांग जांच शिविर लगाया जाएगा और जांच उपरांत उन्हें उपकरण वितरित किए जाएंगे।

उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतों की सुनवाई करते हुए अधिकारियों को शिकायतों के तुरंत निपटारे के निर्देश दिए। उपायुक्त ने जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव को समाधान शिविर में पहुंचे सांपला निवासी चांद सिंह 100 प्रतिशत दिव्यांग व्यक्ति को मौके पर व्हीलचेयर प्रदान करने के निर्देश दिए। चांद सिंह को मौके पर व्हीलचेयर दी गई तथा उन्होंने व्हीलचेयर मिलने पर उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अब वे आसानी से अपने कार्य कर सकेंगे।

समाधान शिविर में जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी शालिनी चेतल, उपमंडलाधीश आशीष कुमार, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजपाल चहल ने भी नागरिकों की शिकायतें सुनी। समाधान शिविर में 22 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनके निपटारे के लिए संबंधित अधिकारियों ने मौके पर कार्रवाई शुरू की। उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने कहा कि सभी अधिकारियों को समाधान शिविर में प्राप्त हो रही शिकायतों के त्वरित निदान के आदेश जारी किए गए है तथा अधिकारी मौके पर उपस्थित रहकर इन शिविरों में प्राप्त हो रही शिकायतों का यथाशीघ्र निपटारा कर रहे है। उन्होंने अधिकारियों को भी निर्देश देते हुए कहा कि समाधान शिविर में विभाग के उच्चाधिकारी ही उपस्थित रहे ताकि मौके पर शिकायतों का निपटारा हो सके।

इस दौरान जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी शालिनी चेतल, उपमंडलाधीश आशीष कुमार, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजपाल चहल, उप नगर निगम आयुक्त जितेंद्र कुमार, जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता तरुण गर्ग, सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता अरुण मुंझाल, यूएचबीवीएन की कार्यकारी अभियंता सीमा नारा, उप सिविल सर्जन डॉ. डिंपल, जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक वरिंद्र सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी महाबीर गोदारा, जिला बाल संरक्षण अधिकारी कुलदीप सिंह, क्रीड से दीपिका व कुलदीप, कॉमन सर्विस सेंटर के जिला प्रबंधक भूपेंद्र श्योराण सहित संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।