दीवाली मिलन समारोह आयोजित

दीवाली मिलन समारोह आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय गौड़ ब्राह्मण शिक्षण महाविद्यालय में सांस्कृतिक विभाग के तत्वावधान में दीवाली मिलन समारोह आयोजित किया गया। बतौर मुख्यातिथि, सीडीएलयू सिरसा के डीन फैकल्टी ऑफ लॉ प्रो अशोक मक्कड़ ने शिरकत की। प्राचार्या डॉ महाश्वेता ने मुख्यातिथि का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।

प्रो अशोक मक्कड़ ने दीवाली का महत्व बताते हुए कहा कि अच्छाई सदैव बुराई पर विजय प्राप्त करती है। रोशनी का ये पर्व जीवन में खुशहाली का प्रतीक है। विद्यार्थियों ने कविताओं, गीतों व भजन आदि प्रस्तुत किए और रंगोली, चित्रकारी व दीए भी बनाए। इस दौरान डॉ गीता रानी, डॉ विनोद कुमार, डॉ सविता शर्मा, डॉ मोना मल्होत्रा, डॉ सोन किरण, डॉ रानी देवी, पूनम अत्री आदि मौजूद रहे।