जिलाधीश अजय कुमार ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए
रोहतक, गिरीश सैनी। जिलाधीश अजय कुमार ने हरियाणा विधानसभा आम चुनाव 2024 के तहत आगामी 16 सितंबर तक चुनाव प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल करने, नामांकन पत्रों की जांच तथा नामांकन पत्र वापिस लेने की प्रक्रिया के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त करने के आदेश जारी किए है।
जिलाधीश अजय कुमार द्वारा जारी आदेश के तहत स्थानीय लघु सचिवालय एवं समीपवर्ती क्षेत्र के लिए रोहतक के नायब तहसीलदार अंकित कुमार, स्थानीय जिला विकास भवन एवं समीपवर्ती क्षेत्र के लिए कलानौर के नायब तहसीलदार दीपक, महम स्थित उपमंडलाधीश कार्यालय एवं समीपवर्ती क्षेत्र के लिए महम के नायब तहसीलदार राहुल कुमार तथा सांपला स्थित उपमंडलाधीश कार्यालय एवं समीपवर्ती क्षेत्र के लिए सांपला के नायब तहसीलदार जितेंद्र को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। जारी आदेश के तहत पुलिस अधीक्षक द्वारा ड्यूटी मजिस्ट्रेट के साथ महिला पुलिस सहित पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा तथा पुलिस बल के प्रभारी निरंतर ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सम्पर्क में रहेंगे। /5/9